Adarsh Gaurav Movie: एक्टर आदर्श गौरव इन दिनों दमदार फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रहे है। आदर्श गौरव प्रोजेक्ट्स में बीजॉय नाम्बियार की फिल्म ‘तू या मैं’ शामिल है, जिसमे वो संजय कपूर की बेटी शानाया कपूर के साथ नज़र आएंगे।
इनके साथ-साथ ही वो रीमा कागती की सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव और खो गए हम कहां, राज & डीके की गन्स एंड गुलाब्स, और ज़ोया अख्तर की खो गए हम कहां और सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव जैसे प्रोजेक्ट्स भी दिख चुके है। यह फिल्ममेकर कहानियों को नए अंदाज़ में दिखने के लिए मशहूर है।
आदर्श गौरव ने कहा “बिजॉय, रीमा, राज डीके और ज़ोया जैसे फिल्ममेकर्स के साथ में काम करने से बहुत कुछ सिखने को मिलता है। इन लोगो में फिल्म बनाने का एक अलग ही तरीका होता है। इनमे लोगों की भावना समझने की शक्ति बहुत ज्यादा होती है। जब भी में काम पर जाता हु। मुझे मेरे ही कम्फर्ट जॉन से बाहर निकलने का मौका मिलता है।
रीमा का रॉ और रियल कैरेक्टर्स को दिखने का तरीका बहुत ही ज्यादा अच्छा है। सबसे ज्यादा तो खो गए हम कहां में कमाल का है। राज & डीके कि तो क्राइम कि दुनिया बहुत अनोखी है। और ज़ोया कि कहानी तो हमेशा ही दुःख-भरी रहती है। जो सबके दिलो पर राज करती है।”
फिर उन्होंने आगे बोला कि “मेरे लिए सबसे ज्यादा ख़ुशी कि बात तो ये है कि सभी फिल्ममेकर मेरे ऊपर बहुत भरोसा करते है। कि में कुछ नया लेकर उनके पास में जाऊ र यही इस प्रोसेस को खास बनाता है। हर प्रोजेक्ट से मैंने कुछ न कुछ अनमोल सीखा है – चाहे वो कहानी कहने का तरीका हो, एक्टिंग की बारीकियां हों, या अच्छी फिल्ममेकिंग का जादू हो।
एक एक्टर यह सपना देखता है कि उनको अच्छे डायरेक्टर्स के साथ में काम करने का मौका मिले। जो आपको आगे बढ़ने पर मजबूर करें अपने अंदर कि कला को सबके सामने लाये। में खुद को बहुत किस्मत वाला समझता हु कि मुझे ये मौके मिले, और अब मुझे इंतेज़ार है कि ऑडियंस हमारी बनाई हुई ये कहानियां जल्द देखे।”