Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर की पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। मामला एक साल पहले हुए एक मामले में कार्यवाही करने को लेकर है। दरअसल, व्यापारी अविनाश ने साल भर पहले अपनी दुकान के बाहर शराब पी रहे कुछ लोगों को टोका तो, उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद अविनाश ने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई और सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर सौंपे। लेकिन सालभर निकल जाने के बाद पुलिस शांत है।
एक साल से न्याय के इंतजार में अविनाश
घटना को एक साल हो चुका है, लेकिन पीड़ित अविनाश अब भी थाने के चक्कर ही काट रहा है। अविनाश ने भायाजी डिजिटल मीडिया के संवाददाता कुलदीप सिंह से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने साथ हो रहे अन्याय और जयपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। यह सिर्फ एक अविनाश की कहानी नहीं है। ये उस सिस्टम की कहानी है, जिसमें न्याय पाने के लिए आम आदमी को सालों तक इंतज़ार करना पड़ता है।
– इस खबर को YouTube पर देखने के लिए इस लिंक पर Click करें।