Rajasthan Politics: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के दौरान बनाए गए 15 जिलों में से 9 जिलों और 3 संभाग को निरस्त कर दिया है। जिसके बाद से विपक्ष मुसलसल भजनलाल सरकार पर ज़ुबानी हमला बोल रहा है। जहां अशोक गहलोत ने ये फैसला लेने पर भजनलाल सरकार को नाकारा निकम्मा तक बोल दिया है। तो अब वही सत्ता पक्ष ने भी इस बयानबाज़ी करना शुरू कर दिया है, और राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को बिन पानी के तड़पती मछली बताया है।
“डोटासरा तड़प रहे है बिन पानी की मछली की तरह”
मदन दिलावर बोले गोविन्द सिंह डोटासरा उल-जलूल बयान देते हैं। जब इनकी सरकार में जिले बनाने की बात हुई थी तब भी कोई दिमाग नहीं लगाया, किसी एक्सपर्ट की राय नहीं ली, केवल अपने राजनैतिक लाभ के लिए एक एक विधानसभा क्षेत्र को ही जिला बना दिया। दिलावर आगे बोले डोटासरा बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे है, क्युकी इन्हे लूट करने का मौका नहीं मिल रहा। भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं मिल रहा इसलिए ये सरकार का विरोध में बोल रहे है।
ये भी पढ़े:जिलों के खत्म होने पर पायलट की चुप्पी की क्या है वजह!
“कांग्रेस इसलिए कर रही है उल-जलूल बयानबाजी”
इस दौरान मदन दिलावर ने ये भी बताया की भजनलाल शर्मा ने जिलों को निरस्त करने से पहले एक्सपर्ट से राय ली थी। दिलावर बोले भजनलाल शर्मा ने एक्सपर्ट से राय ली और कमेटी बनाई। इसके बाद मंत्रिमंडलीय उपसमिति भी बनाई गई, सबसे विचार करने के बाद ही जिलों पर फैसला लिया गया। जो की पूरी तरह से सही है, और कांग्रेस ये फैसला पचा नहीं पा रही है। इसलिए उछल कूद कर रही है। उपचुनाव में भी कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है। इसलिए बेचारे ऐसी उल-जलूल बयानबाजी कर रहे हैं।