Pahalgam Attack : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीते 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच लगातार तीन मुठभेड़ें हुईं। उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया।
इससे पहले कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें बाद बुधवार शाम सुरक्षाबालों ने आतंकियों को तंगमर्ग इलाके में घेर लिया। घर में में छिपे आतंकी और सुरक्षाबल दोनों की तरफ से फयरिंग हुई। मौके पर अतरिक्त सुरक्षा बल को भेजा गया।
सेना अधिकारीयों ने बताया कि सेना ने 2 से 3 आतंकवादियों को घुसपैठ करते देखा था। आपको बतादे की बारामूला के उरी सेक्टर में LOC के पास 23 अप्रैल सुबह आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश हुई। इस दौरान सुरक्षाबल ने 2 आतंकियों को मार गिराया।
आतंकियों के पास 2 असॉल्ट राइफल, गोला-बारूद, युद्ध से जुड़ा सामान, कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद किये गए हैं। अभी भी बड़े पैमाने पर आतंकवादियों की सर्चिंग चल रही हैं।