Rajasthan LPG Price Updated: राजस्थान के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। आज यानी 1 अप्रैल से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में 41 रुपये तक की कटौती कर दी गई है। जिसके बाद अब 10 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) 1790 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1830.50 रुपये में मिलता था। हालांकि, घरेलु LPG सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ हैं। यह अब भी 806.50 रुपये में ही मिलेगा।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 40.50 रुपये की कटौती की घोषणा की थी। वही 1 फ़रवरी को 7 रूपये कम किये गए थे। दिसम्बर में 62 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत के मुताबिक , मार्च में गैस की कीमत 6 रूपये बढ़ गयी थी, जबकि जनवरी में14.50 रुपये की कम और फरवरी में 6 रुपये की कटौती हुई थी।
आपको बता दें, बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शन के तहत सिलेंडर की कीमत 450 रूपये हैं। सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी देकर सस्ती दरों पर सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती होने से होटल, रेस्तरां, हलवाई और दूसरे अन्य व्यवसायों को राहत मिलेगी।