– डॉ उरुक्रम शर्मा
Operation Sindoor – Opinion By Dr Urukram Sharma – जयपुर. पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर मारने के बाद से पूरा भारत उबल रहा था। देश में आक्रोश जबरदस्त था लेकिन भारत की जनता को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास था। उन्हें पता था मोदी चुप नहीं बैठेगा और इस बार पाकिस्तान को फिर घर में घुसकर मारेगा। भारतीय सेना ने सरकार से पूरी छूट मिलने के बाद अटैक का बहुत ही सॉलिड प्लान बनाया । वो वक्त भी आ गया और 6 मई की रात सिर्फ 25 मिनट में पाकिस्तान में घुसकर उसके 9 शहरों में चल रहे आतंकी ठिकानों को मिसाइल से उड़ा दिया ओर सुरक्षित वापस आ गया। इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा, जो उन महिलाओं के सम्मान में था , जिनके पतियों की आतंकियों ने हत्या कर दी।
भारत की इस ताकत को पूरी दुनिया ने देखा। सलाम है भारतीय फौज को , विंग कमांडर व्योमिका सिंह एवं कर्नल सोफिया कुरैशी को। भारत ने सिर्फ 25 मिनट में मुंबई से लेकर पहलगाम तक 17 साल की आतंकी घटनाओं का हिसाब चुकता कर दिया। आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था लेकिन भारत ने राष्ट्र धर्म से जवाब दिया। भारत ने न केवल बालाकोट स्ट्राइक का अधूरा सबक अब पूरा किया बल्कि दुनिया में साबित कर दिया कि पाकिस्तान टेरर फैक्ट्री है। आतंक को पनपाने में चीन पाकिस्तान को पूरा सहयोग करता है लेकिन भारत के साथ अमेरिका और रूस खड़ा है। भारत अब अपनी नीतियों पर ओर राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलता है तो दुनिया का कोई देश हमें आँखें दिखाने की हिम्मत नहीं कर पाता है।
भारत अब हथियारों के लिए न तो किसी देश पर निर्भर करता है बल्कि दूसरे देशों को निर्यात भी करता है। भारत की सेना अभी पूरी तरह चाक चौबंद हैं।पाकिस्तान ने अब जरा सी भी गुस्ताखी की तो नक्शे पर पाकिस्तान का नाम मिटाने का ऑपरेशन शुरू होगा। पहलगाम का बदला लेकर भारत की सेना ने पूरे देश का मान बढ़ा दिया, हर हिन्दुस्तानी हमेशा की तरह भारत की सेना को सलाम कर रहा है। अमरीका हो या इजरायल समेत तमाम देश भारत के अटैक का समर्थन कर रहे है लेकिन चीन और तुर्की पाकिस्तान के साथ खड़े है। भारत के प्रधानमंत्री चुप नहीं बैठने वाले है। दुनिया जानती है मोदी जो कहते है, वो करके दिखाते हैं। अब मोदी का अगला निशाना गुलाम कश्मीर को वापस भारत में मिलना है। पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े करके उसे छिन्न भिन्न करना है।
व्यापार बंद करके उसे भीख मांगने को मजबूर कर दिया। अब सिंधु जल समझौता रद्द करके उसे पूरी तरह बर्बाद करने का बीड़ा उठा लिया। झेलम और चिनाव नदी का पानी रोक कर वह की फसलों को पूरी तरह खराब कर दिया। लोगों को पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया। सिंधु जल समझौते से पाकिस्तान अमन में था लेकिन अब मोदी ने साफ कर दिया भारत का पानी भारत में ही रहेगा। यानि साफ है अब पाकिस्तान को पूरी तरह घेर कर मारा जा रहा है। पाकिस्तान वैसे की करने में डूबा देश है , भारत से युद्ध में 7 दिन भी अब टिक नहीं पाएगा। भारत को पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिस से पाकिस्तान और चीन डरते है, वरना अब तक पाकिस्तान ने ही भारत को आजादी के बाद से परेशान करके रख रखा था। जय हिंद, है जय हिंद की सेना।