– डॉ उरुक्रम शर्मा
Opinion by Dr. Urukram Sharma – आप भी क्या है ना श्रीमान, बड़े आदमी बनने की सोचते हैं। आपको पता है क्या? बड़ा आदमी क्या होता है ?आप सोचते है खूब धन हो, नौकर चाकर हो, गाड़ी घोड़े और बंगले हो तभी बड़ा आदमी कहलाता है। या फिर आप सोचो, बड़ा डॉक्टर, इंजीनियर या फिर कोई अफसर बनने से बड़ा इंसान बनता है। धन कमाने के लिए सारी घाला मेली करके लोगों को लूटकर बड़ा आदमी बनता है। लूटकर तो डाकू भी धन बटोरता है, बताओ क्या वो बड़ा आदमी कहलाएगा?
मिलावट करके व्यापारी धन कमाता है लेकिन जब पकड़ा जाता है तब क्या बड़ा आदमी कहलाता है? सारी हवा निकल जाती है, सच सामने आ जाता है। उसके बच्चे तक उसे गाली देते हैं। अब देखो कितने बड़े बड़े अफसर घूस ले रहे हैं, बड़े बड़े नाम सामने आ रहे हैं, अब उनके अधीनस्थ ही उन्हें चोर चोर कह रहे हैं। अफसर के बीवी बच्चे कितना शर्मिंदा होते होंगे, जबकि उन्हें अफसर बाप या पति के धन कमाने के तरीके पता नही होते।
जनाब, ये बड़े होने का चक्कर बहुत घन चक्कर कर देता है। बड़ा होना भौतिक संसाधनों से नहीं होता है। यदि आप ऑफिस में बॉस हैं तो अपने अधिनस्थों को ट्रेंड करते हैं, उन्हे नित नया सिखाते हैं तो आप बड़े हैं। वरना जब तक सीट है तब तक सलाम है, उसके बाद पीठ पीछे प ड़ने वाली गालियों की आवाज सामने से भी सुनाई देती है। आप बॉस हैं और सिर्फ अपनी कुर्सी रिटायरमेंट के बाद भी बची रहे, इसके लिए अपने अधिनस्थों की बलि लेते हैं तो आपसे निकृष्ठ कोई दूसरा नहीं हो सकता है। जिस दिन कुर्सी गई उस दिन कुत्ता भी आपको नहीं सूंघने वाला।
आप रईस हैं और किसी जरूरत की मदद के लिए आपके हाथ नही बढ़ते तो आपकी औकात किसी भिखारी से ज्यादा नहीं है। आप भले ही गरीब हैं लेकिन आपकी आधी रोटी किसी दूसरे भूखे को मिल जाती है तो वास्तव में आप सबसे बड़े इंसान है। आप किसी भी जगह पर हो और आप में विनम्रता नहीं है तो आपकी हैसियत सिर्फ बांस के बराबर है, जिसका टूटना तय है। आप चापलूसी में नंबर वन है और ऐसा करके आप काबिल लोगों को नुकसान पहुंचाने में सफल होते हैं लेकिन कितने दिन। आपकी हांडी जरूर फूटेगी और काबिल को सम्मान मिलेगा। बड़ा बनना है तो क्षमावान बने, मददगार बने या फिर कोई पुष्प की तरह अपना व्यक्तित्व बनाए। ताकि फूल को तोड़ भी दिया जाए तब भी आपकी खुशबू चारों ओर फैलती रहे।