Ravindra Singh Bhati news :जयपुर में एक बेकाबू कार ने 7 अप्रैल रात को रोड पर हड़कंप मचा दिया। कार ने 9 लोगों को टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं। वही 3 गंभीर रूप से घायल हैं और तीन को उपचार के बाद छुट्टी मिल गयी हैं। इस हादसे के बाद से शहर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस मामले में कई नेताओ ने अपनी -अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। इसी बीच शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि नाहरगढ़ के थाना क्षेत्र में रफ़्तार कार की चपेट में आने से तीन लोगो की दर्दनाक मौत हुई और कई लोगों के घायल होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुई।
मैं ईश्वर श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक में डूबे परिजनों को यह गहरा दुख सहने की शक्ति दें। साथ ही, मैं सभी घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूँ। इसके अलावा, मैं पुलिस प्रशासन से अनुरोध करता हूँ कि इस दुखद घटना के आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।