Durga Puja Jaipur: जयपुर की पावन धरा पर हर वर्ष की भांति इस बार भी दुर्गा पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। श्री दुर्गा पूजा समिति, करनी पैलेस रोड जयपुर के तत्वावधान में बाबा श्याम पैराडाइज गार्डन में दुर्गा पूजा दिवस का कार्यक्रम हुआ, जहां भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं भाजपा राजस्थान की प्रवक्ता और नगर निगम ग्रेटर की बाग एवं पर्यावरण समिति की चेयरमैन, काउंसलर राखी राठौड़। जैसे ही वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं, समिति के पदाधिकारियों और महिलाओं ने उनका स्वागत पुष्पवृष्टि, माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया। राठौड़ ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान वातावरण में भक्ति संगीत और “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे। इस आयोजन में समिति सभापति बबलू दे, उपसभापति अशोक बर्मन, मेला संपादक रघुनाथ, सहित समिति की महिलाओं की विशेष भूमिका रही। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जनता को संबोधित करते हुए राखी राठौड़ ने माता दुर्गा से सभी के स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ कीं। उन्होंने कहा कि जयपुर महानगर को और अधिक विकसित करने तथा प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ग्रेटर की ओर से निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
रिपोर्ट -कान्ति भाई