Bhajanlal Sarkar Yojana List: राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार ने महिलाओं के समग्र उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रखी हैं, जिनका फायदा लेकर वो ना केवल आत्मनिर्भर बनाती है, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत करती है। सभी योजनाओं का फायदा महिलाएं आसानी से उठा सकती है। इसके आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है।
भजनलाल सरकार की 10 प्रमुख योजनाएं
(10 Big Schemes of Bhajanlal Sarkar)
1. महिलाओं की आजीविका संवर्धन योजना, इसमें महिला समूहों को 100 करोड़ रुपए तक का ऋण मिल सकता है।
2.सरकार की तरफ से 5 हजार महिलाओं को इंडक्शन कुक टाप वितरित करना
3. विवेकानद स्कालरशिप फाार एकेडमिक एक्सीलेंस के तहत सरकार 164 छात्राओं का चयन कर स्कालरशिप देती है।
4. राज्य की महिलाओं को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने के लिए बीकानेर हाउस में राजीविका मेला
5.सरकार की ओऱ से गार्गी पुरस्कार बालिका एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के तहत 31 हजार 790 बालिकाओं क 13.16 करोड़ रुपए देना।
6. राज्य के 36 सरकारी गर्ल्स कालेजों की लाइब्रेरी में अध्ययन की सुविधा
7.राजस्थान की बालिकाओं के लिए शिक्षा एवं संबल उपलब्ध करवाने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना
8. राज्य की जरूरतमंद महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर
9. गरीब परिवार में बालिकाओं के जन्म के साय डेढ लाख रुपए का सेविंग बोंड
10. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवंसहायिकाओं के मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी