Jaipur News: जयपुर पुलिस उपायुक्त दक्षिण ने मोबाइल चोरों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी और गुम हुए मोबाइल को जब्त किया है। साथ ही अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता भी हासिल की है। पुलिस द्वारा चोरों से जब्त किये गए मोबाइल उत्पादों की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जब्त किये गए मोबाइल्स को ट्रेस कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया, जिले में लोगों के मोबाइल गुम होने की सूचना लगातार मिल रही थी। लगातार मोबाइल चोरी की घटना को लेकर थाने में मामले दर्ज हो रहे थे। कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से किस्तों में मोबाइल खरीदा था। चोरी और गुम हुए मोबाइल को ट्रेस करने के लिए अभियान ‘आपका मोबाइल फिर से’ चलाया गया, जिसके बाद 533 मोबाइल मिले। मालिकों को मोबाइल पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा वापस दिलवाए गए।