Jaipur News: अजमेर रोड स्थित कमला नेहरू नगर की जैन विहार कॉलोनी में प्रशासन का दोगला व्यवहार देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही कॉलोनी की एक गली में सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है और दूसरी गली पानी से लबालब भरी हुई है। इसकी वजह से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि, प्रभावित क्षेत्र जैन विहार कॉलोनी प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
इस पूरे विषय पर समाज सेविका डॉ सरोज जाखड़ ने कहा, “जहां पूंजीवादियों का निवास है, वहां सड़क निर्माण कार्य प्रगति ले रहा है। लेकिन जहां सामान्य जनता रहती है, वहां प्रशासन ने आंखे बंद कर रखी है। जाखड़ ने कहा, हम दिवाली के अवसर पर स्वच्छ अभियान का संकल्प को पूर्ण करना चाह रहे थे, लेकिन सड़क निर्माण कार्यों की मंद गति त्यौहार के रंग में भी भंग डाल दिया। घरों से बाहर गंदे और बदबूदार पानी की वजह से कीटाणु पनप रहे हैं।
जाखड़ ने कहा, पानी से लबालब गंदे गड्ढे डेंगू फैलाने वाले मच्छर के अलावा कुछ भी नहीं है। इन्हीं सभी समस्याओं को साथ लेकर कॉलोनी के लोगों ने दिवाली सेलिब्रेशन किया। इसके बाबजूद प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। कॉलोनी में मच्छर मारने की दवाओं का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। ऐसा कर प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ के सपने को भी लगातार अनदेखा कर रहा है।
रिपोर्ट: कान्ति भाई