Delhi Election 2025; दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सत्ता पर काबिज़ होने की पूरी तैयारी करते दिख रहे है, साथ ही हाल ही में एक मीडिया कार्यक्रम में केजरीवाल ने ये दावा भी किया था की आप फिर सत्ता में आएगी और वो ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे , क्युकी दिल्ली विधानसभा चुनाव उनके चेहरे पर लड़े जा रहे है। वही अब इस बीच दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा की केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है ।
दरअसल , संदीप दीक्षित सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए बोले सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था , केजरीवाल जेल से तो बाहर आ सकते है, लेकिन सीएम के तौर पर कोई फाइल साइन नहीं कर सकते। दीक्षित आगे बोले मतलब यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं हैं। किसी और को दिल्ली का सीएम बनाना उनकी मजबूरी है। ऐसे में अगर केजरीवाल मुख्यमंत्री बन भी गए और किसी फाइल पर साइन भी कर दिए तो ये सुप्रीम कोर्ट के शर्तो का उल्लंघन होगा और उन्हें दोबारा जेल जाना पड़ेगा ।
बताते चले केजरीवाल को पहले ईडी और फिर सीबीआई ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। कई महीनों तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। लेकिन इस शर्त के साथ कि ना तो वह मुख्यमंत्री ऑफिस जा पाएंगे औ ना ही सचिवालय। इसी के साथ सीएम के तौर पर फाइलों पर साइन करने को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने एक शर्त रखी थी । जिसकी बात कांग्रेस बीजेपी और आप अलग अलग तरीको से करते है ।