ramayana: मल्होत्रा और नितेश तिवारी एक साथ मिलकर ‘रामायण’ पर फिल्म बना रहे है। बहुत समय से इस फिल्म पर चर्चा हो रही है। रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाएगे। लेकिन अभी तक उस अभिनेता का नाम सामने नहीं आया है, जो राम के छोटे भाई भरत के किरदार में दिखने वाला है।
उस अभिनेता का नाम आदिनाथ कोठारे है। आदिनाथ इस फिल्म में भरत का किरदार निभाने वाले है। पहले से ही इस किरदार के लिए उनके नाम की चर्चा हो रही है। लेकिन उस समय कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। परन्तु अब उन्होंने खुद कंफर्म किया है कि वो इस फिल्म में दिखने वाले हैं।
एक मिडिया इंटरव्यू से बातचीत के दौरान आदिनाथ कोठारे ने कहा, “ये आशीर्वाद है. ये भारत में बनाई गई सबसे बड़ी फिल्म है। ये ग्लोबल लेवल पर भी बनाई गई बड़ी फिल्मों में से एक है। इसका हिस्सा बनने के लिए मैं सच में मुकेश छाबड़ा का कर्जदार हूं। उन्होंने ही मुझे कास्ट कियाऔर नितेश सर ने मुझे भरत के किरदार के लिए चुना। नमित मल्होत्रा सर ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे इतने जरूरी किरदार की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।”
आदिनाथ कोठारे ने नमित मल्होत्रा और नितेश तिवारी को लेकर कहा कि उनका विजन क्लियर है। उन्होंने ये भी कहा, “उन्होंने काफी अच्छे से प्लानिंग की है। उन्होंने प्री-प्रोडक्शन पर लगभग 10 साल लगाए हैं। नितेश सर ने रामायण की स्क्रिप्ट पर 2016 या 2017 के आसपास काम शुरू किया था।”
नितेश तिवारी इस फिल्म को दो भागों में बना रहें है। इसका पहला भाग दिवाली 2026 के मौके पर आएगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 पर देखने को मिलेगा। इस फिल्म में रणबीर के साथ साई पल्लवी भी है। जो माता सीता के किरदार में नजर आएगी। सनी देओल इस फिल्म में हनुमान जी के रोल में नजर आएंगे। यह भारत की सबसे मंहगी फिल्म है। इसके दोनों पार्ट का बजट 4000 करोड़ रुपये है