Delhi Election 2025; जल्द ही दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी है। आम आदमी पार्टी , बीजेपी और कांग्रेस के साथ साथ AIMIM भी कुछ सीटों पर मैदान में है। ऐसे में नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो चूका है। इस बीच कांग्रेस अब आप और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर होती नज़र आ रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय मकान ने केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी करार दे दिया है।
दरसअल बुधवार को दिल्ली कांग्रेस ने आप के मुख़ालिफ़ एक श्वेत पत्र जारी किया है। इस माकन बोले दिल्ली सरकार कहती है कि हम काम की राजनीति करते हैं, लेकिन सच्चाई है कि ये काम की राजनीति भी नहीं करते।जेब में 2 रुपए का पेन रखते हैं, पार्टी का नाम आम आदमी रखा है, लेकिन राजा की तरह शीशमहल में रहते हैं। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक-दूसरे पर आरोप लगाती रहती है, जबकि परेशान जनता होती है, जो इन दोनों के बीच फंसी है। इन दोनों सरकारों ने बीते कई वर्षों में दिल्ली को नफरत का बाजार बना दिया है। यहां बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और दिल्ली को बनाने वाले लोगों के सम्मान से लगातार समझौता किया गया है।
वही अजय माकन आगे बोले लोकसभा चुनाव में दुबारा गठबंधन करके एक भूल की गई है। जिसे सुधारना जरुरी है। केजरीवाल जैसे इंसान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। केजरीवाल की कोई विचारधारा और कोई सोच नहीं है वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।केजरीवाल ने सामान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी के साथ खड़े रहे। केजरीवाल एंटी नेशनल हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है सिवाय अपनी निजी महत्वाकांक्षा के।