Asaduddin Owaisi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बवाल देखने को मिला रहा है, हर दिन के साथ नेताओ के एक दूसरे पर तंज़ बढ़ते जा रहे है, ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम जीत का ताज अपने नाम करने की पूरी कोशिश कर रही है, फिर वो चुनवी रैली करना हो या किसी पार्टी को लेकर अपनी प्रितिक्रिया देने किसी में भी वो पीछे नहीं है, वही कांग्रेस आप आदमी पार्टी और बीजेपी को एक ही सिक्के के दो पहलु कह चुकी है ,अब असदुद्दीन ओवैसी ने भी आप आदमी पार्टी और बीजेपी को अड़े हाथ लिया और बोले की आप आदमी पार्टी और बीजेपी में जरा भी फर्क नहीं दोनों एक जैसे है क्योकि दोनों को पैदा करने वाली अम्मा का नाम RSS है।
BJP और AAP की अम्मा है RSS!
दरसअल, असदुद्दीन ओवैसी बोले, की AAP-BJP दोनों हिंदुत्व की लाइन पर है, दोनों में फर्क क्या है? जरा भी फर्क नहीं है दोनों में, दोनों की आइडियोलॉजी एक ही है, क्योकि दोनों को पैदा करने वाली अम्मा का नाम RSS है. हालंकि ओवैसी बीजेपी के लिए तो इस तरह के बयान पहले भी दे चुके है लेकिन आप आदमी पार्टी के लिए ओवैसी का इस तरह के बयान देने के पीछे ये कई वजह हो सकती है.
ये भी पढ़े: असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
ओवैसी कर रहे AAP के वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश
AAP के वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश, मुस्लिम वोटबैंक को अपने पाले में लाने का इरादा, अल्पसंखयक बाहुल्य सीट पर कब्ज़ा करने का प्लान और इन्ही सब चीज़ो को साधने के लिए ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम प्रत्याशी भी मैदान में उतरे जा रहे है, यानी ओवैसी की नज़र अब दिल्ली में आप आदमी पार्टी के उस वोट बैंक पर है, जिस पर पिछले 10 सालो से केजरीवाल का कब्ज़ा रहा है, इसके साथ ही ओवैसी खुद भी बीजेपी और आरएसएस की तरह मुस्लिम वोटर्स को अपनी तरफ करना चाहते है, जैसे आरएसएस और बीजेपी हिन्दू कार्ड खेलती है अब ठीक उसी तरह ओवैसी मुस्लिम कार्ड खेल रहे है.