Naresh Meena news; “अगर प्रशासन ने समय रहते समझौता नहीं किया तो हाथ पैर फूल जाएंगे” ये धमकी दी गई है नरेश मीणा के समर्थक की और से, पूरा मामला किया है आपको तफ्सील से बताते है, देवली-उनियारा उपचुनाव में 13 नवंबर मतदान के दिन निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया था,साथ ही जान से मरने की धमकी भी दी थी। जिसके बाद SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था ,और नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था।
17 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। टोंक जिला और सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जानकारी के मुताबिक सुनवाई नहीं होने की वजह ये बताई गई की 17 दिसंबर को नरेश मीणा की जमानत याचिका केस डायरी नहीं पहुंची थी ।नरेश मीणा की केस डायरी हाईकोर्ट में थी. सुनवाई के दौरान केस डायरी टोंक जिला और सेशन कोर्ट में नहीं पहुंच सकी,और यही वजह रही की अब नरेश मीणा और समरावता हिंसा के 18 और आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई 23 दिसंबर को होगी ।
ऐसे में नरेश मीणा की रिहाई के लिए अब महापंचायत की तैयारी चल रही है। 29 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान भी किया गया है ,और खास बात ये है की इसके लिए कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल भी लगातार सक्रिय नज़र आ रहे हैं। वही कांग्रेस नेता अशोक चांदना का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वो बोले नरेश मीणा एक संघर्षशील लड़का है उसको इन लोगो ने अपराधी बना दिया। 17 दिसंबर को नरेश मीणा के समर्थकों के साथ प्रहलाद गुंजल ने गुप्त में मंत्रणा भी किया। नरेश के समर्थक मुकेश मीना ने बताया, “अगर प्रशासन ने समय रहते समझौता नहीं किया तो हाथ पैर फूल जाएंगे। हम अब बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं. तारीख 29 दिसम्बर तय है. जगह टोंक या जयपुर में से एक होगी. अगर जयपुर में हुआ तो सीएम आवास का घेराव करके विधानसभा की तरफ कूच करेंगे. टोंक में हुआ तो जिला कलेक्टर की तरफ कूच करने के साथ ही हाईवे जाम करेंगे।
वही बताते चले नरेश के समर्थको ने एक और चेतावनी भी दी है ,की अगर नरेश मीणा की जमानत नहीं हुई तो नरेश मीणा की रिहाई के लिए टोडाभीम मार्केट को कल यानि 19 दिसंबर को बंद किया जाएगा ।