Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ की फेमस अभिनेत्री रान्या राव को 3 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद में उन्हें स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया गया। जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रान्या राव के पास हवाई अड्डे पर 14.8 किलोग्राम सोना भी जमा किया गया था। आओ देखते है कौन हैं रान्या राव-
कौन हैं रान्या राव
अभिनेत्री रान्या राव,पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी है। रान्या ने मशहूर एक्टर सुदीप के साथ फिल्म ‘मानिक्या’ में काम किया है। कर्नाटक के चिकमगलूर की मूल निवासी रान्या ने फिल्म इंडस्ट्री से पहले बेंगलुरु में दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।
साल 2014 में सुदीप द्वारा निर्देशित और अभिनीत कन्नड़ फिल्म माणिक्य से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस मूवी में उन्होंने अभिनेता की प्रेमिका की भूमिका अदा की थी। इसके बाद में अभिनेत्री ने विक्रम प्रभु के साथ साल 2016 की फिल्म ‘वाघा’ से तमिल सिनेमा में कदम रखा था। साल 2017 में अभिनेत्री ने अभिनेता गणेश के साथ पत्रकार की भूमिका निभाते हुये, ‘पटकी’ के साथ रान्या राव सिनेमा में वापसी की।
क्यों हुई रान्या राव की गिरफ्तारी
डीआरआई से पता चला की वह पिछले 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा कर चुकी है, जिसके कारण एजेंसी ने उनकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया। इस खुफिया जानकारी के कारण डीआरआई अधिकारी 3 मार्च को रान्या के आने से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच गए। रान्या दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से आई थी। और सोमवार शाम करीब 7 बजे उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। कि क्या उन्होंने स्वतंत्र रूप से ये काम किया है या वह दुबई और भारत के बीच चल रहें किसी बड़े तस्करी का हिस्सा थी।