धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल डे फंक्शन के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे फंक्शन अपने-अपने माता-पिता के साथ पहुंचे, जिनमें बच्चन परिवार भी था। ऐश्वर्या रॉय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya-Abhishek) की बेटी आराध्या भी धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ती है। इस खास मौके पर वह अपने माता-पिता और अपने दादा के साथ नजर आई।
ऐश्वर्या-अभिषेक और अमिताभ बच्चन को एक साथ तलाक की अफवाहों को विराम लग गया। पिछले कुछ महीनो से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें आ रही थीं। अब एक फ्रेम में देख दोनों के बीच सुलह के कयास लगा रहे हैं।
बता दे, अभिषेक इस मौके पर ब्लैक कलर की जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आए। वहीं ऐश्वर्या भी ब्लैक कलर का कामदार मल्टी धागों से कढ़ाई वाला सूट पहनकर पहुंचीं। इस सूट में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। जबकि बिग बी ग्रे कलर का कोट और ब्लैक कलर की पैंट और साथ में स्पोर्ट्स शूज पहने दिखे। तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीरो को फैंस की तरफ से अब जमकर प्यार मिल रहा है।