Anurag Kashyap Apology: अनुराग कश्यप धांसू सिनेमा से साथ साथ अपनी ईमानदारी के लिए भी छाए रहते है। पर अब फिर इन्होंने बवाल खड़ा कर दिया है। ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान के बाद इनका माफीनामा सामने आया है।
‘फुले’ फिल्म को लेकर उठ चूका है विवाद
जब से ‘फुले’ फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ तब सी ज्यादा विवाद हो रहे है। यह फिल्म पूरी तरह से ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन पर आधारित है, जिस पर ब्राह्मण समुदाय के लोगों को परेशानी हो रही है। इस कारण इस फिल्म की रिलीज को रोका गया है। इस फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। इस फिल्म की रोक और ब्राह्मणों द्वारा आपत्ति जाहिर करने से अनुराग कश्यप ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे एक नया ही विवाद खड़ा हो गया है
ब्राह्मण समुदाय लोगों पर मूतने की कही बात
अनुराग कश्यप ने ब्राह्मणों को जमकर सुनाया और सोशल मिडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। परन्तु जब लोगो ने उनके इस बयान पर गुस्सा किया तो उन्होंने ‘ब्राह्मणों पर पेशाब’ करने की बात बोल दी। इनके इस बयान के कारण विवाद और भी ज्यादा फ़ैल गया है। पर इस पर अनुराग कश्यप ने माफी भी मांगी है। पर अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिस पर माफ़ी मांगते हुए भी अपना गुस्सा ब्रह्मणो पर दिखाया है।
क्या था अनुराग कश्यप का माफीनाम
उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा हैं ‘यह मेरी माफी है, मेरी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक पंक्ति के लिए जिसे संदर्भ से बाहर निकाल दिया गया और जो नफरत पैदा कर रही है। कोई भी कार्य या भाषण इस लायक नहीं है कि आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और सहकर्मियों को संस्कार के सरगनाओं से बलात्कार और मौत की धमकियां मिलें।’
‘सो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और ना ही लूंगा लेकिन मुझे जो गाली देना है दो, मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है और ना ही कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण लोग, औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो। बाकि मेरी तरफ से माफी।’
जानिए ये है पूरा मामला
यह मामला ‘फुले’ के ट्रेलर के साथ में रिलीज हुआ था। यह फिल्म ‘ज्योतिबा फुले’ जीवन की कहानी बताती है। क्योंकि ज्योतिबा फुले भारत के एक समाज सुधारक थे। उन्होंने 19वीं सदी में लड़कियों की शिक्षा पर बहुत जोर डाला था। कुछ वक्त पहले उनके जीवन पर बनी फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। पर लोगो ने तो इस फिल्म के ट्रेलर पर ही रोक लगा दी। महाराष्ट्र के ब्राह्मण समुदाय के लोगो ने इस फिल्म पर अपनी नाराजगी दिखाई है। जिसे इस फिल्म कि रिलीज डेट को आगे बढ़ाना पड़ा था। ब्राह्मणों को लग रहा कि यह फिल्म जातिवाद को बढ़ावा दे सकती है। और इसके किरदारों का गलत उपयोग किया जा रहा है।