Kesari 2 Leak: अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल को रिलीज हो गई। इस फिल्म को बड़ी उम्मीदों के साथ रिलीज किया गया था। केसरी 2 को लोगों के पॉजिटिव रिव्यूज भी मिल रहे है।
ऑनलाइन लीक हो गई थी केसरी 2 फिल्म, सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले यह फिल्म प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन लीक हो गई। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार,केसरी: चैप्टर 2 को कई साइट्स जैसे कि Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockerz और अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD वर्जन में लीक किया गया था।
अभी तक कोई बयान नहीं आया सामने
इस फिल्म से जुड़े कुछ ‘केसरी 2 मूवी डाउनलोड’, ‘केसरी 2 मूवी एचडी डाउनलोड’, ‘केसरी 2 तमिलरॉकर्स’, ‘केसरी 2 फिल्मीजिला’, ‘केसरी 2 टेलीग्राम लिंक्स’ और ‘केसरी 2 मूवी फ्री एचडी डाउनलोड’ इन प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंड हैं। लेकिन मेकर्स ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
अक्षय कुमार ने की थी रिक्वेस्ट
उन्होंने पाइरेसी के बारे में बात नहीं की, पर अक्षय कुमार ने फिल्म देखते समय अपने फोन का इस्तेमाल ना करने की रिक्वेस्ट की थी। एक्टर ने कहा था-“मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि कृपया अपने फोन अपनी जेब में रखें और इस फिल्म के हर डायलॉग को सुनें। यह बहुत मायने रखेगा। अगर आप फिल्म के दौरान अपना इंस्टाग्राम चेक करने की कोशिश करते हैं, तो यह फिल्म के लिए गलत होगा। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने फोन दूर रखें।”
क्या है केसरी 2 की कहानी
अक्षय कुमार इस फिल्म में वकील-राष्ट्रवादी सर चेत्तूर शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं, उन्होने जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ लड़ाई की थी। 1922 में, नायर ने गांधी और अराजकता नाम की एक पुस्तक लिखी। उस पुस्तक में उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर की बुराई की थी। अपने पद हटने के बाद में ओ’डायर इंग्लैंड चले गए और नायर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। इसकी सुनवाई लंदन कोर्ट में हुई थी। यह फिल्म भी कानूनी लड़ाई पर आधारित है।
गलती से भी न देखे पायरेटेड पर मूवी
पायरेटेड साइट्स फिल्म देखने पर बहुत बड़ा नुकसान है। संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के कारण मैलवेयर का खतरा व फाइनेंशियल नुकसान ज्यादा हो सकता है। इसे उनको उल्टे-सीधे ऐड,गलत पॉप-अप का सामना करना पड़ता है। इसको देखना कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करना होता है। अगर आप ऐसे में गलती से भी पकड़े गए तो आपको गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकता है।