Actress Nimrat Kaur: अक्षय कुमार और सारा अली खान की आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से अब निम्रत कौर का भी नाम जोड़ा जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, अभिनेत्री आगामी पीरियड एरियल ड्रामा ‘स्काई फोर्स’ में एक अहम भूमिका निभाती हुई नजर आने वाली है। यह फिल्म अगले साल यानी 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जायेगी। अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है, तो निम्रत करीब 8 साल बाद अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन पर दिखाई देगी।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की रिलीज डेट
(Sky Force Movie Release Date)
अक्षय कुमार और निम्रत कौर ने साल 2016 में आई फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में साथ काम किया था। लंबे इन्तजार के बाद दोनों कलाकारों को साथ देखना फैंस के लिए भी काफी दिलचस्प होने वाला है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को गणतंत्र दिवस 2025 के सप्ताहांत पर रिलीज़ किया जाएगा।
‘स्काई फोर्स’ का ट्रेलर
(Sky Force Movie Trailer)
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। इसके मुताबिक फिल्म का ट्रेलर क्रिसमस 2024 पर रिलीज कर दिया जाएगा। इसके बाद फिल्म की पूरी टीम प्रचार में जुटेगी। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है।