सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने हाल ही में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया किया, जिसकी खुशी दो दिन की रही और उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। जी हाँ, अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया है।
दरअसल, हैदराबाद में फिल्म रिलीज़ होने से पहले प्रीमियर रखा गया था। प्रीमियर के दौरान हजारों की संख्या में फैंस संध्या थिएटर पहुंचे। लेकिन यहां भीड़ को संभालना तब मुश्किल हो गया जब अल्लू अर्जुन और रश्मिका वहां पहुंचे। दोनों की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान दो अन्य भी घायल हो गए। ऐसे में पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
इसके बाद पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार द्वारा अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया। एक्टर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।
अल्लू ने किया था मुआवजे का ऐलान
एक्टर ने महिला ही मौत पर शोक जताया था। लेकिन परिवार को मुआवजा देने का भी ऐलान किया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए अल्लू ने लिखा था, ‘हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के सदस्यों के साथ हैं। मैं उन्हें इस बात का भरोसा दिलवाना चाहता हूं कि वे इस दुख की घड़ी में बिल्कुल भी अकेले नहीं हैं।’ अभिनेता ने परिवार को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी।