Atlee Kumar New Movie: शाहरुख खान की मूवी ‘जवान’ के निर्देशक एटली कुमार जल्द एक फिल्म लेकर आने वाले है। हाल ही में जारी हुए पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार, निर्देशक एटली कुमार की आने वाली मूवी में बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान नजर नहीं आएंगे। सलमान की जगह अल्लू अर्जुन अब इस फिल्म में होंगे। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक एटली पहले सलमान खान के साथ पुनर्जन्म थीम पर आधारित यह फिल्म बनाने वाले थे।
600 करोड़ रुपये के बजट में बन रही इस फिल्म को लेकर एटली ने अब अपना मन बदल लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की पहले की फिल्मों के कारण एटली ने उन्हें बड़ी फिल्म में ना कास्ट करने का फैसला किया है। मल्टीस्टारर वाली इस मूवी में सन पिक्चर्स इसे फंडिंग करने का मन बना रहे है। पहले निर्देशक अभिनेता सलमान खान और रजनीकांत के साथ इस फिल्म को बनाना चाहते थे। लेकिन अब अल्लू अर्जुन का नाम फाइनल कर लिया गया है।
तीन अभिनेत्रियां आएंगी नजर
एटली कुमार की आने वाली मूवी में तीन अभिनेत्रियां दिखने वाली हैं। इसमें जान्हवी कपूर का नाम मुख्य भूमिका के लिए सबसे आगे चल रहा है। इस बड़े बजट मूवी की शूटिंग साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। अभी मूवी का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। रिलीज़ की जानकारी सामने नहीं आई है।