बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आज दुनिया में कौन नहीं जानता। उनकी फिल्में और गानों को देश से बाहर भी आज भी सुना जाता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला। Albanian सिंगर दुआ लिपा ने शनिवार 30 नवंबर को मुंबई में लाइव परफॉर्म किया। उनके इस कॉन्सर्ट में बड़ी और नामी हस्तियां शामिल हुई।
लेकिन दुआ लिपा का कॉन्सर्ट तब चर्चा में आया जब उन्होंने शाहरुख की फिल्म ‘बादशाह’ के मशहूर गाने ‘वो लड़की जो’ एक एक फैन मेड मैशअप गुनगुनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका मैशअप वायरल होने लगा।
अभिजीत भट्टाचार्य हुए नाराज
आपको जानकारी में बता दें, ‘वो लड़की जो’ गाने को सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था। यह फिल्म साल 1999 में आई थी। लेकिन अभिजीत ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ने एक स्टोरी में कॉन्सर्ट का वीडियो डालते हुए लिखा- गाना हिट है और पॉपुलर है लीजेंड अभिजीत और अनु मलिक की वजह से।
अभिजीत ही नहीं उनके बेटे जय भट्टाचार्य ने इंस्टाग्राम कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन मे लिखा- ‘दुर्भाग्य से हम ऐसे देश में रहते हैं जहां किसी भी न्यूज आउटलेट और इंस्टाग्राम ने गाने की आवाज के बारे में और आर्टिस्ट के बारे में बात की। मुझे विश्वास है कि जब दुआ लीपा ने गाना सुना होगा तो कानों से सुना होगा देखा नहीं होगा और गाने को गाने वाले शख्स की तारीफ की होगी और ये शाहरुख खान नहीं हैं।’
View this post on Instagram