Shraddha Kapoor Nagin Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अब नागिन के कैरेक्टर में दिखाई देने वाली है। वह अपनी अगली फिल्म में नागिन का किरदार निभाने वाली है, इस बात की पुष्टि फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने की है। उन्होंने कहा है कि, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की जा चुकी है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जायेगी। निखिल द्विवेदी के मुताबिक, उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बनाने में तीन साल का समय लगा, लेकिन अब स्क्रिप्ट तैयार है।
देश के जाने-माने मीडिया नेटवर्क इंडिया टुडे से खास बातचीत में निखिल द्विवेदी ने यह जानकारी दी है। इंटरव्यू में निखिल ने बताया कि, उनकी नागिन बेस्ड इस फिल्म का पुरानी किसी फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है बल्कि यह पूरी तरह नया विषय होगा। भारतीय लोककथाएं विचारों से भरी हुई हैं, यही इस फिल्म को बनाने का कारण हैं। निखिल ने कहा, महिला को सांप बनने पर हेय नजर से देखा जाता है, हम लोगों की इसी सोच को फिल्म से बदल कर रख देंगे।
नागिन बनेगी श्रद्धा कपूर
निखिल ने कहा कि आप एक अलग और सुपरनैचुरल फिल्म देखने वाले है। श्रद्धा कपूर की कास्टिंग पर उन्होंने कहा कि, श्रद्धा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है और उनका स्क्रीन प्रेजेंस नागिन के लिए अच्छा और आदर्श विकल्प हैं। हमने शुरुआत में ही नागिन के लिए श्रद्धा कपूर के नाम को तय कर लिया था।
अक्षय की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से जुड़ी ये हॉट एक्ट्रेस! ट्रेलर और रिलीज़ डेट का भी खुलासा
2025 में शुरू होगी शूटिंग
इंटरव्यू में निखिल द्विवेदी ने बताया कि, श्रद्धा कपूर ने फिल्म के कॉन्सेप्ट को सुनकर ही तुरंत हां कर दी थी। उन्हें भी अब इस फिल्म के शुरू होने का इंतजार है। हम भी बस यही सोच रहे हैं कि, फिल्म को किस तरह से फ्लोर पर लाया जाए। संभव है अगले साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जायेगी।