Salman Khan Movie :बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सिकंदर को ना ही सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि ऑडियंस से भी मिलती झूलती प्रतिक्रिया मिल रही हैं। सोशल मीडिया फिल्म को लेकर नेगेटिव कमेंट्स की मानो सुनामी आ गयी हैं।
इसके चलते प्रोडूसर साजिद नाडियाडवाला की वाइफ वर्धा नाडियाडवाला के ट्वीट काफी चर्चा के विषय बन रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि वर्धा ट्रॉलर्स को करारा जवाब दे रही हैं। हालंकि कुछ ट्ववीट अब डिलीट कर दिए गए हैं।
वर्धा नाडियाडवाला ने एक्स पर 2 अप्रैल को सिकंदर मूवी के हाउसफुल होने का वीडियो डाला था और कुछ पॉजिटिव रेविएवस को री-शेयर किया था। जिसके चलते एक यूजर ने कमेंट किया कि “यह ट्ववीट सलमान भाई को दिखा देना और कहना फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गयी….ज़ाहिल औरत। ” जिस वर्धा ने जवाब दिया कि “गेट वेल सून। ”
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ” कृपया असफलता को स्वीकार कीजिये आपसे इस तरह की भाषा की उम्मीद नहीं थी। सलमान सर का पेड रिव्यूज़ का कोई नाता नहीं हैं। उतार चढाव हंमेशा आते रहेंगे लेकिन सच को स्वीकार करने में दिक्कत क्या हैं ?
ऑडियंस के रिव्यूज़ के अनुसार फिल्म कुछ ख़ास जादू नहीं कर पाई। पहले दिन फिल्म ने 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग वही ईद के मौके पर इसकी कमाई बढ़ी। फिल्म ने दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जो की तीसरे दिन गिरकर 19.5 करोड़ रुपये पर आ गया।बी और चौथे दिन फिल्म को बड़ा झटका लगा फिल्म ने केवल 9.75 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 84.25 करोड़ रुपये हो चुका है।वही फिल्म की आगे की कमाई पर वादा सवाल खड़ा होता हैं।