साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (keerthy suresh) शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने एंटनी थाटिल (Antony Thattil) से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की। एक्ट्रेस ने शादी की तस्वीरें सोशल शेयर करते हुए लिखा, ‘नाइक के प्यार के लिए।’ बेहद ही खूबसूरत लग रहे कपल को फैंस शादी की बधाई दे रहे है।
कौन है एंटनी थाटिल ?
कीर्ति सुरेश ने एंटनी थाटिल से शादी कर सबको हैरान कर दिया। अब फैंस उनके पति के बारे में जानना चाहते है। बता दें, दोनों पिछले 15 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। कोची में जन्मे एंथनी दुबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। कोची में उनका रिसॉर्ट चेन है, साथ ही चेन्नई में भी उनकी कंपनी है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब कीर्ति स्कूल में थीं, तभी उन्हें कॉलेज में पढ़ने वाले एंथनी से प्यार हो गया था। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने के बावजूद अपनी पर्सनल लाइफ छुपा कर रखी। कीर्ति ने इसी साल नवंबर में अपना 15वीं डेटिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी।