Jobner News: ग्राम पंचायत आसलपुर में बुधवार (2 अक्टूबर) को आदर्श रामलीला मंडल द्वारा गणेश वंदना के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल कार्यकारिणी और अतिथियों ने किया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि रामकुमार बीर्थल्या, भवरी देवी, सरपंच सरला कुमावत, पन्नालाल सरस्वा, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमावत, रामपाल भम्भोरिया, अभय सिंह चंदावत, रामगोपाल नोदल, कुंज बिहारी सोनी, कमेलश कुमावत, जोहरी नोदल, घासी नोदल, नारायण लांबा, राहुल भम्भोरिया, रामसरूप लांबा, मागीलाल कुमावत, हनुमान सरस्वा, मगल कुमावत, आए हुए अतिथियों को माला, साफा और स्मृति चिन्ह राम लला की देकर सम्मानित किया गया।
मंचन के दौरान नारद मोह की कथा, नारद द्वारा भगवान विष्णु को श्राप देने और रावण, कुंभकरण, विभीषण द्वारा तपस्या कर ब्रह्मा से वरदान प्राप्त करने की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर नारद मुनि द्वारा भगवान विष्णु को दिए गए तीन श्रापों का जीवंत चित्रण किया गया। पहला श्राप था कि भगवान विष्णु को मानव शरीर धारण करना पड़ेगा, दूसरा कि वानर से उनकी सहायता होगी, और तीसरा कि वे “हाय सीता” कहकर भटकेंगे।
इस कार्यक्रम में ओमपाल सिंह, पवन शर्मा, प्रेम शंकर शर्मा, परिक्षित सिंह, सरदार सिंह, महेश शर्मा, रामलाल कुमावत, ओमप्रकाश प्रजापत, सुरेन्द्र कुमावत, अर्जुन सोनी, चंद्र परकाश शर्मा, प्रेम कुमार सैन, रामवतार सरस्वा सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
रामलीला मंचन का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया जा रहा है। इस आयोजन को देखने के लिए आसपास के गांव और ढाणियों से लोग आ रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि यह मंचन टीवी से भी बेहतर है, और इसमें सीखने को भी बहुत कुछ मिल रहा है। रामलीला का आयोजन दशहरे तक चलेगा।