Aishwarya Rai Bachchan New Look in Cannes:कान्स फिल्म फेस्टिवल में तो बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने तो धमाका कर दिया है। कभी वो साड़ी पहनकर और सिंदूर लगा कर सबको चुका देती है तो कभी कुछ कर देती है जिसे सभी लोग परेशान हो जाते है। जिसे यह हमेशा ही चर्चा में रहती है।
लेकिन अब उनका दूसरा कान्स फिल्म फेस्टिवल वाला लुक सबके सामने आ गया है। जिसे वह चर्चा का विषय बनी हुए है। उन्होंने कान्स में ब्लैक कलर की शानदार वाली ड्रेस पहनी थी। और साथ ही सिल्वर कलर की बनारसी केप पहनी हुई थी। सभी की नजरें उनके कंधे पर टिकी हुए थी। क्योकि इस कैप में भगवद गीता का श्लोक लिखा हुआ था।
भगवद गीता के श्लोक से कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने वबाल ही मचा दिया है। लोंगो ने कहा है की, अपने कल्चर को दुनिया के सामने रखना तो कोई ऐश्वर्या राय से सीखे। ऐश्वर्या राय की केप पर लिखा था,”कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि ||”
सिंदूर लगा कर दिया जवाब
इसे पहले भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में साड़ी पहनकर एंट्री मारी थी। जिसमे उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर लगाया था। जिसे उनकी बहुत ज्यादा तस्वीरें सोशल मिडिया पर आग की तरह फैलती जा रही है। कुछ लोगो ने कहा ऐश्वर्या राय ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट कर रही है। और अपने रिश्ते को सबके सामने ला रही है।
बहुत समय से आ रही है तलाक की खबरे
बहुत लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें सामने आ रही है। लेकिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के लुक के बाद तो सबको यह पता चल गया है की ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता बिलकुल सही चल रहा है। जिसे सभी लोग बहुत ज्यादा खुश है।