Bigg Boss 18: बिग बॉस के 18वें सीजन का आगाज 6 अक्टूबर को होने जा रहा है। जैसे-जैसे शो के शुरु होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे शो के फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। शो के आगामी सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के संभावित नाम भी सामने आ रहे है। इसी बीच एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम सामने आया, जो अक्षय कुमार के साथ फिल्म में काम कर चुकी है। लेकिन उस एक्ट्रेस ने बिग बॉस में शामिल होने से मना कर दिल तोड़ दिया है।
हम बात कर रहे हैं, अक्षय के साथ फिल्म ‘सौगंध’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस शांति प्रिया की …जिनके बिग बॉस 18 में शामिल होने की ख़बरें जोरों पर थी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर इस सीजन हिस्सा नहीं लेने की बात कही है। साथ ही उन्होंने वादा किया है कि, वह फैंस को निराश नहीं करेगी।
बिग बॉस में विदेशी कंटेस्टेंट की एंट्री! सलमान खान के दोस्त से है खास कनेक्शन
शांति प्रिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-
‘सभी को नमस्कार! मैं उम्मीद करती हूं कि यह संदेश आपको अच्छा लगेगा। बिग बॉस 18 में मेरे शामिल होने को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में बात करने के लिए एक पल चाहती हूं। मैं साफ कर रही हूं कि, तमाम अटकलों के बाबजूद मैं इस शो का हिस्सा नहीं बनूंगी। फैंस से मिले प्यार समर्थन की सराहना करती हूं। लेकिन इस बार मेरे पास अन्य काम है, इसलिए मेरा विश्वास करो, मैं आप सभी को निराश नहीं करूंगी। आप सभी को मेरा प्यार और आभार।’
Bigg Boss 18 में ‘डॉली चायवाला’ की एंट्री! मांग ली इतनी मोटी रकम; मेकर्स के उड़े होश