Bigg Boss 18: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को शुरु होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। शो के प्रीमियर डेट की खबरें सामने आ चुकी है। साथ ही शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है। इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को लेकर भी ख़बरें लगातार सामने आ रही है। इसी बीच अब खबर है कि, बिग बॉस के इतिहास में पहली बार अमीराती कंटेस्टेंट एंट्री करने वाला है। यह कंटेस्टेंट और कोई नहीं बल्कि बिग बॉस के ही एक कंटेस्टेंट का भाई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 16 के एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक के भाई फहाद अल नुआइमी बिग बॉस 18 में नजर आ सकते है। फहाद अल नुआइमी सात अमीरातों के शासक परिवारों में से एक प्रतिष्ठित अल नुआइमी परिवार से ताल्लुक रखते है। अजमान में जन्मे फहाद महज 20 वर्ष के है।
टीवी की ‘पिशाचिनी’ करेगी बिग बॉस 18 में एंट्री! सुहागन की ‘चुड़ैल’ से होगी टक्कर
अब्दू की सफलता में है फहाद का है हाथ
अब्दू रोजिक बिग बॉस के 16वें सीजन से दुनियाभर में पहचान मिली। शो के होस्ट सलमान खान के साथ भी उनकी अच्छी-खासी बॉन्डिंग हो चुकी है। ऐसे में अब अब्दू रोजिक अपनी सफलता में अहम रोल निभाने वाले अपने भाई फहाद अल नुआइमी की भी बिग बॉस में एन्ट्री करवाने जा रहे है। बताया जाता है कि, अब्दु जब TikTok पर असफल हो रहे थे, उस समय फहाद ने अब्दू की काफी मदद की थी। अब अब्दु को फहाद के लिए कुछ करने का अवसर मिला है।
Bigg Boss 18 में ‘डॉली चायवाला’ की एंट्री! मांग ली इतनी मोटी रकम; मेकर्स के उड़े होश
फहाद की बिग बॉस में एंट्री पर बोले अब्दू
अब्दू रोजिक का कहना है कि, यदि उनका भाई फहाद बिग बॉस में जाता है, तो वह उसका दिल से समर्थन करेंगे। अब्दु ने कहा, फहाद ने उन्हें करियर में काफी सपोर्ट किया है। मुझे यकीन है कि उसे शो में सभी लड़कियां पसंद करेंगी क्योंकि वह बहुत शरारती है।’ खैर अभी देखना होगा कि फहाद की बिग बॉस में एंट्री होती है या नहीं क्योंकि शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बारे कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।