Abhishek Aishwarya Controversy ; बॉलीवुड की दुनिया से डाइवोर्स की खबर आना और डाइवोर्स होना बहुत ही आम सा होगया है, ऐसे में काफी लंबे वक्त से बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक बच्चन और बहु ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर भी इस तरह की कई खबरे सामने आ रही है। हालाँकि इन खबरों को लेकर दोनों ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया तो नहीं दी है , लेकिन दोनों कई इवेंट्स में अलग अलग नज़र आए जहां अभिषेक अपने माता पिता के साथ नज़र आए तो वही ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या,के साथ नज़र आई । दोनों के फैन्स भी इनके डाइवोर्स की खबरों को लेकर काफी परेशान थे, लेकिन अब इस बीच फैन्स के लिए एक अच्छी खबर या यू कहे की कुछ अच्छी तस्वीरें सामने आई है।
दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है,जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और उनकी मां बृंदा राय उनके साथ नजर आ रही हैं. वही अगर कैप्शन की बात करे तो अनु रंजन ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है “So much love warmth ” जिसका हिंदी अनुवाद है “इतनी प्रेमपूर्ण गर्माहट” इस तस्वीर के अलावा भी अभिषेक और ऐश्वर्या कई और तस्वीरों में साथ नज़र आए है, हम दिल दे चुके सनम एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी दोनों के साथ करीब तीन तस्वीरें शेयर की है।
बताते चले की इस कपल की तलाक की अफवाहों की शुरूआत एक हाई प्रोफाइल वेडिंग में अलग अलग एंट्री करने पर हुई थी।वहीं हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने नाम से बच्चन सरनेम भी हटा दिया था, जिसके बाद तलाक की अफवाहों को ओर भी ज्यादा हवा मिलने लगी। लेकिन अब कहा जा सकता है की दोनों के दरमियान सब कुछ ठीक हो गया है, क्युकी सिर्फ इन तस्वीरों में ही दोनों साथ में नज़र नहीं आए बल्कि ऐश्वर्या राय ने अपने नाम में बच्चन सरनेम भी फिर से लगा लिया है।