BJP MLA Ramvilas Meena News: राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार नेताओं के कर्मचारियों पर बोल बिगड़ते नज़र आ रहे है। बीते दिनों बीजेपी विधायक जब्बर सिंह ने भीलवाड़ा के आसींद में जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने यह तक कह दिया था कि आप गलतफहमी में हैं, आज हम आपको बताएंगे हम क्या कर सकते हैं, आपके साथ। अभी यह मामला खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और विधायक के कर्मचारी पर आग बबूला होने का वीडियो सामने आया है। दरसअल, दौसा जिले के लालसोट से भाजपा विधायक रामविलास मीणा का आपा खोने का एक वीडियो सामने आया है।
विधायक रामविलास मीणा जनसुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने विधायक के सामने कहा कि बार-बार मुकदमें दर्ज किया जा रहे हैं। इस बीच ग्रामीण और कर्मचारी के बीच लगातार बहस बाजी जारी थी। दोनों विधायक के सामने अपना अपना पक्ष रखने में जुटे थे। दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधायक रामविलास मीणा वन विभाग के कर्मचारियों पर भड़क गए।
इस दौरान वो वन विभाग कर्मचारी से बोले कि नौकरी करनी है तो पूर्व में दर्ज कराया गए दोनों मुकदमे वापस ले लेना। नहीं तो मैं ऑफिस में आकर तुमको विदा कर दूंगा। अब प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के प्रति इस तरह का बरताव करने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।