BPSC Medical College Assistant Professor Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती के विज्ञापन जारी किया है। इन पदों पर चयन प्रक्रिया 8 अप्रैल से शुरु होकर 7 मई तक चलेगी। आवदेन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा।
कुल 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे है। सभी पद राज्य स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत विभागों में भरे जा रहे है। कुल पदों में 25 पद मेडिकल विशेषताओं के लिए, 125 पद एनेस्थेसियोलॉजी के लिए, मेडिसिन के 120 पद, स्त्री एवं प्रसूति रोग के 120 पद सहित कई अन्य पद शामिल है।
प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में एमडीस, एमएस, डीनबी और एमडीएस की डिग्री होना बहुत जरूरी है। वही पर
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के रूप में कम से कम तीन वर्षों का पढ़ाने का अनुभव।
सामान्य कैटेगरी के लिए उम्र सीमा 45 वर्ष, ओबीसी के लिए 48 वर्ष,एससी व एसटी के लिए 50 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है। आवेदन के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया
– होम पेज पर असिस्टेंट प्रोफेसर आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
– अब रजिस्ट्रेशन और आवेदन करें।
– अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
– फीस जमा कराए और सबमिट करें।
चयन प्रक्रिया
मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर मेरिट के जरिए किया जाएगा। मेरिट शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। अनुभव के लिए 10 नंबर, इंटरव्यू के लिए 6 नंबर कैंडिडेट को दिए जाएंगे।