Bigg Boss 18 : सलमान खान का टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 18वां सीजन चर्चाओं में है। भले ही यह अभी तक शुरु नहीं हुआ है, लेकिन हर दिन किसी न किसी चर्चित चेहरे के शो में एंट्री की ख़बरें सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब नाम सामने आ रहा है, वायरल डॉली चायवाले का। दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स को चाय पिलाकर रातों-रात सोशल मीडिया सनसनी बना डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) अब किसी स्टार से कम नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के 18वें सीजन के लिए मेकर्स ने डॉली चायवाले को अप्रोच किया है। लेकिन डॉली ने मेकर्स को बड़ा झटका देते हुए बड़ी रकम की डिमांड कर दी है। डॉली की मांगी गई रकम को सुनकर मेकर्स हैरान जरूर है, लेकिन विचार कर रहे हैं। चलिए पढ़ते है पूरी जानकारी-
डॉली चायवाले ने बिग बॉस मेकर्स से मांगे इतने रुपये
(Dolly Chaiwala Demands Bigg Boss Makers)
न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपने अनोखे चाय बेचने के अंदाज से मशहूर डॉली चायवाला चर्चाओं में बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉली ने Bigg Boss 18 मेकर्स से 15 सप्ताह के लिए 20 लाख रुपये प्रति सप्ताह की मांग की है। इससे पहले Bigg Boss OTT Season 3 के लिए भी मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था, लेकिन डॉली की 10-15 लाख की मोटी मांग सुनकर उन्हें शो में नहीं लिया गया था। अब देखते है मेकर्स क्या विचार करते है।
अभी तक ये कंटेस्टेंट हो चुके है फाइनल!
(Bigg Boss 18 Final Contestant List)
बिग बॉस 18 के लिए अभी तक कई नाम सामने आ चुके है। इनमें नायरा बनर्जी, करम राजपाल, चाहत पांडे, पद्मिनी कोल्हापुरे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, ईशा कोपिकर, धीरज कपूर, निया शर्मा, कनिका मान, शोएब इब्राहिम, सोनल वेंगुर्लेकर, मैक्टसर्ट, रित्विक धनजानी, श्रीराम चंद्रा, दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, जान खान, और समीरा रेड्डी का नाम शामिल है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से किसी भी नाम पर फाइनल मुहर नहीं लगाई गई है।
नोट: ‘भाया जी- डिजिटल मीडिया’ के प्लेटफॉर्म पर अपनी ख़बरें चलवाने के लिए bhayaji2024@gmail.com पर मेल करें। साथ ही सभी खबरें और वीडियोज को देखने के लिए हमारे WhatsApp Channel को जरुर फॉलो करें। आप Facebook, Instagram, X और YouTube पर भी हमसे जुड़े।