2025 Rose Day Shayari Hindi: आज 7 फरवरी रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। रोज डे हर कपल के लिए बेहद खास दिन होता है। इस दिन कई लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं। वैसे तो हर इंसान के दिल में मोहब्बत होती है, लेकिन उसे जताने का तरीका हर किसी का अलग-अलग हो सकता है। यदि आप इस रोज डे पर अपनी प्रेमिका, महबूबा या फिर अपनी क्रश को अपने दिल में उमड़ रहे प्यार को जाताना चाहते है, तो एक रोमांटिक शायरी के साथ ऐसा कर सकते है। आपकी सरलता के लिए हम आपको यहां 2025 Rose Day Special Shayari लेकर आये है।
हिंदी में नई रोमांटिक रोज डे शायरी
(2025 Happy Rose Day Shayari for Crush)
1. चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाब हूं, मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
निगाहें न फेरो मुझसे मेरे सनम, मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं। ।। Happy Rose Day 2025 ।।
*****
2. निशानी मोहब्बत की समझ कर किताब में छिपा लेना, ये प्यार हमारा समझ कर बालों में लगा लेना
बड़ी चाहत से लाए है ये गुलाब हम आपके लिए, बस आप इसे दिल से अपना बना लेना। ।। Happy Rose Day Dear ।।
*****
3. कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है। ।। Happy Rose Day Sweetheart ।।
*****
4. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये, जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए, और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये। ।। Happy Rose Day My Crush ।।
*****
5. अपने प्यार का इजहार करना है इस बार,
तेरे मिलने के बाद न रही तमन्ना अब मुझे किसी और की मेरे यार ।। हैप्पी रोज डे ।।
*****
6. चला जा रे मैसेज बन के गुलाब, होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब, अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नहीं था उनके पास। ।। Happy Rose Day 2025 ।।
*****
7. फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको, दिल देता है यही दुआ बार बार आपको ।। Happy Rose Day Dear ।।
*****
8. फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको, दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको ।। Happy Rose Day ।।
*****
9. आने वाला ना जाने कब आएगा, तब तक हाथों में गुलाब सूख जाएगा
ऐसा ना हो कि आज का सूरज ढल जाए, और कल का चांद निकल आएगा। ।। Happy Rose Day ।।
*****
10. बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया। ।। Happy Rose Day 2025 ।।