Dungarpur News: राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र भट्ट ने माननीय सचिव महोदय ,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,अजमेर ,राजस्थान को ज्ञापन प्रेषित कर कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में मानवीय श्रम एवं धन के दुरुपयोग को रोकने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष (महिला) विभाप्रकाश शर्मा ने बताया कि, बोर्ड परीक्षा 2025 के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कॉपी की जमा करने के लिए एक अतिरिक्त कार्मिक की नियुक्ति की गई थी, जो परीक्षा केंद्र के चतुर्थ श्रेणी या अन्य कार्मिक के साथ बोर्ड परीक्षा कॉपी जमा करवाने के लिए जाते थे। जबकि इसके पूर्व के सालों में अतिरिक्त कार्मिक नहीं लगाया जाता था। उन्होंने कहा, गत वर्ष की इस व्यवस्था से मानवीय श्रम के साथ साथ बोर्ड व्यय में भी अनावश्यक वृद्धि हुई थी, जिसका कोई औचित्य नहीं था। पिछले साल कई शिक्षक संगठनों द्वारा इस प्रक्रिया का विरोध भी किया गया था।
बोर्ड परीक्षा केंद्र पर अनावश्यक कार्मिकों की भीड़ से केंद्र का कार्य भी बाधित होता है। साथ ही परीक्षा की शुचिता भी प्रभावित होती है। विद्यालयों में पहले ही स्टाफ की कमी है, इसमें अनावश्यक कार्मिकों की नियुक्ति से विद्यालयों की व्यवस्था भी बाधित होती है। इन सभी कारणों को बताते हुए विभाप्रकाश शर्मा ने संगठन से मांग की है कि, इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र में बोर्ड कॉपी जमा करवाने की व्यवस्था 2023 के अनुसार ही रखने का कष्ट करे।