Rockstar 2 :फ़िल्म निर्माता इम्तियाज़ अली की फिल्म रॉकस्टार रणबीर कपूर की सबसे बेस्ट और यादगार फिल्म में से एक मानी जाती हैं। यह फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी जिसमे रणबीर ने सिंगर जॉर्डन की इंटेंस भूमिका निभाई थी। दर्शको ने रणबीर कपूर की अधूरी प्रेम कहानी को देखने के बाद इसका दूसरा पार्ट लाने की खूब डिमांड की जिसे इम्तियाज़ अली ने सुन लिया हैं।
रणबीर कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में चॉकलेटी बॉय के नाम से तो फेमस हुए लेकिन समय के साथ-साथ उन्होंने कई अलग भूमिकाएं निभाई जो ऑडियंस के मन को खूब भायी। जैसे की फिल्म बर्फी में एक्टर ने अपने एक्सप्रेशन से ऑडियंस मन मोह लिया था , वही एनिमल में एंटी हीरो के एक्शन से लोगो को चौंका दिया था।
उनकी ऐसी ही फेमस फिल्मो में से एक रॉकस्टार भी जो की 2011 में रिलीज़ हुई थी। रणबीर कपूर ने फिल्म में सिंगर का किरदार निभाया था, जो अपने प्यार से दूर चला जाता हैं और फिर संगीत को ही प्यार बना लेता हैं , लेकिन अपनी हरकतों के वजह से मुसीबत में फंस जाता हैं।
पिछले साल जब रॉकस्टार बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज़ हुई , तब ऑडियंस ने उसे खूब प्यार दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इस दौरान फैंस ने पार्ट 2 की डिमांड की। और अब इम्तियाज़ अली ले ऑडियंस की डिमांड सुन ली है और फिल्म के सीक्वल की हिंट दिया है।
रॉकस्टार 2 पर क्या बोले इम्तियाज अली?
हाईवे , जब वी मेट और रॉकस्टार जैसी शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक इम्तियाज़ अली कोमल नहाटा के पॉडकास्ट में गए थे। जहाँ उनसे रॉकस्टार के सीक्वल को लेकेर उनसे सवाल किया इस दौरान उन्होंने जवाब में कहा “कभी ये नहीं कहना चाहिए की मैं नहीं बनाऊंगा। हो सकता है कि कोई आइडिया आ जाए और मुझे लगे ये कहानी रॉकस्टार पार्ट 2 के लिए अच्छी है, तो क्यों नहीं। कभी ऐसा हो कि मेरे दिमाग में रॉकस्टार को लेकर वाइल्ड थॉट आ जाए”।