Hanuman Movies List: इस वर्ष 12 अप्रैल शनिवार को देशभर में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti 2025) मनाया जाएगा। अगर आप हनुमान जी के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो, OTT प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेब सीरीज और फिल्में देख सकते है। साथ ही यहां बहुत से एनिमेशन शो भी हैं, जिनमें हनुमान जी से जुड़ी रोचक कथाओं को देखा और समझा जा सकता है। आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है। चलिए जानते है-
फिल्म हनुमान (2005)
हनुमान एक प्रसिद्ध मूवी है, जिसे साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह मूवी भारत की पहली लंबी एनिमेटेड मूवी बताई जाती है। यह पहली ऐसी फिल्म थी, जिसने देशभर के युवाओं और बच्चों में एनीमेशन का क्रेज बढ़ाया। आज भी इसे देखा जाना पसंद किया जाता है।
रिटर्न ऑफ हनुमान (2007)
साल 2007 में रिलीज़ हुई एक्शन और एडवेंचर से भरपूर यह फिल्म जबरदस्त है। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने किया है। इस फिल्म में ग्लोबल वॉर्मिंग के इतिहास को बताया गया है, जो बच्चों के लिए एक ज्ञानवर्धक फिल्म साबित होती है।
महाबली हनुमान (1981)
सन 1981 में रिलीज़ हुई ‘महाबली हनुमान’ एक प्रसिद्ध फिल्म है, जिसमे राकेश पांडे और कविता किरण जैसे मशहूर कलाकारों ने काम किया है। \ महाबली हनुमान फिल्म बाल हनुमान की शरारतों को दर्शाती है। अगर बच्चे आज भी इसे देखे तो आनंदित हो जाएंगे।
संकटमोचन महाबली हनुमान (2015)
संकटमोचन महाबली हनुमान सोनी लिव का एक प्रसिद्ध सीरियल है, जिसे लोग बेहद पसंद करते है। सीरियल में हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकार निर्भय वाधवा का अभिनय जोरदार है। इस सीरियल को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। आज भी इसे देखना एक अच्छा अनुभव हो सकता है।
हनु मान (2024)
तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ मूवी 2024 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म इतनी शानदार है कि इसे देखने के बाद आप मार्वल के सुपरहीरोज को भी एक पल के लिए भूल जाएंगे। फिल्म की कहानी और कलाकारों को अभिनय आपको एक अलग अनुभव देगा। इसे परिवार के साथ देखना अच्छा अनुभव हो सकता है।