Rajasthan news : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर पुष्पांजलि दी। उन्होंने फुले के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा की फुले का शिक्षा और समाज सुधार में अतुलनीय और ऐतिहासिक योगदान हैं। उन्होंने अलवर के राम मंदिर में गंगाजल वाले घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथी ही बीजेपी और आरएसएस से स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की।
गहलोत ने निजेपि से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर बीजेपी और आरएसएस गलत गलत हैं तो उन्हें सामने आ कर बताना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि किस सोच के कारण यह भेदभाव किया जा रहा हैं।
वही उन्होंने मुंबई 26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को एक सकारात्मक पहल बताया और कहा कि यह कदम उन लोगो को सुकून देगा जो सालों से इंसाफ का इंतज़ार कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि अन्य आर्थिक अपराधियों को भी भारत वापस लाकर कानून के सामने पेश किया जाए।