US Election Result 2024: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुन लिए गए है। अमेरिकी जनता ने ट्रंप के वादे और उनके उग्र तेवरों को पसंद किया है। साथ ही चुनाव में ट्रंप की मुख्य प्रतिद्वंदी रही कमला हैरिस को नकार दिया है। मतगणना के बीच जैसे ही ट्रंप को विजयी बढ़त मिलने लगी, तो उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि, अमेरिका का स्वर्णिम युग फिर से शुरू होने जा रहा है। हम अब देश में किसी को भी अवैध रूप से रहने नहीं देंगे।
ट्रंप ने सम्बोधन में अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही चुनावों में उनकी जीत के लिए मेहनत करने वाले हर व्यक्ति को धन्यवाद दिया। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक और अरबपति एलन मस्क का जिक्र करते हुए कहा कि, वह मस्क से प्यार करते है और उनके समर्थन के लिए आभार जताते है। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र करते हुए कहा कि, उसकी वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों को मदद मिली थी।
पीएम मोदी ने ट्रंप को दी जीत की बधाई
राष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित होते ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका संबंधों और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग की आशा करता हूं। आईये मिलकर लोगों की बेहतरी, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।