Khasi ke liye Gharelu Upaay : मौसम बदलते ही लोगो को सर्दी खासी जुखाम सताने लग जाती हैं। हवा में गर्मी बढ़ने के कारण बहुत लोगो को एलर्जिक रिएक्शंस होते हैं। कुछ लोग गर्मियों में आराम पाने के लिए ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स पीते हैं जिससे खांसी जुखाम हो जाती। इससे आराम पाने के लिए आप फिटकरी को उपयोग में ले सकते हैं। तो जानिये
सूखी खांसी में
ड्राई कफ की परेशानी में फिटकरी का उपयोग फायदेमंद है। गर्म पानी और फिटकरी के मिश्रण से गरारे करे। आपको गले में दर्द से आराम मिलेगा है।
बलगम वाली खांसी
अगर आप लगातार खांसी की समस्या से परेशान हैं तो फिटकरी को शहद में मिला कर खाए। इससे आपको खांसी की समस्या से आराम मिल सकता हैं।
गले के दर्द में
फिटकरी के पाउडर को थोड़ी देर तवे पर भून ले इसके बाद पानी में घोलकर पिए। ऐसा करने आपको खासी के साथ -साथ गले में दर्द की शिकायत से भी निजात पा सकते हैं।
बुखार में
मौसमी बुखार से छुटकारा पाने के लिए आप फिटकरी को पानी में डालकर नहा सकते हैं। ऐसा करने से शरीर का टेम्परेचर धीरे धीरे कम होने लग जाता हैं और बुखार में आराम मिलता हैं।
छाती में होने वाली बलगम
लोगों को सर्दी जुखाम के चलते छाती में बलगम की समस्या होने लग जाती हैं। आपको अगर ये परेशानी बार बार हो रही हैं तो फिटकरी को गर्म पानी में डालकर गरारे करने से आपको आराम मिलेगा।