Delhi Election 2025; दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जहां सत्तारूढ़ आम पार्टी ने 70 में से 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतर दिए ,तो वही अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी अब दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतार दिया है। ताहिर को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया गया है। बता दे, साल 2022 में फरवरी महीने में दिल्ली में दंगे हुए थे ,तब दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में ताहिर हुसैन और 14 और लोगों के ख़िलाफ़ दंगे फैलाने और हिंसा करने के आरोप लगाए थे। दंगों में बतौर आरोपी नाम सामने आने पर आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी से निलंबित कर दिया था। उस वक़्त ताहिर हुसैन नगर निगम के पार्षद थे।
वही अगर बात करे साल 2022 में हुए दंगो की तो उस दौरान पुलिस की चार्जशीट में ताहिर हुसैन को दंगों का मास्टर माइंड बताया गया था। पुलिस ने चार्जशीट में कहा था कि हुसैन ने हिंसा भड़काई थी, दंगों की साजिश रची थी और दंगे कराने के लिए पैसे भी खर्च किए थे । पुलिस ने कड़कड़डूमा अदालत में दाखिल चार्जशीट में कहा था कि उत्तरी दिल्ली के चांद बाग इलाक़े में हुए दंगे में ताहिर हुसैन की अहम किरदार था । हालांकि ताहिर हुसैन ने कहा था कि वो बेगुनाह है।
बताते चले आप 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल कर चुकी है। 2013 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी लेकिन तब यह सरकार सिर्फ 49 दिन ही चल सकी थी और केजरीवाल के इस्तीफा देने की वजह से गिर गई थी।