Rising Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसंबर को जयपुर में JECC सेंटर में ‘राइजिंंग राजस्थान ग्लोबल समिट’ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट के पहले दिन कई बड़े निवेश के एलान हुए। समिट का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान के आर फैक्टर में रिस्पॉन्सिव और रिफॉर्मिस्ट सरकार का नया पहलू जुड़ गया है।
वही राजस्थान में हुए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। बता दे इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। लेकिन प्रोग्राम खत्म होने के बाद सोनू निगम नाराज दिखे और सीएम- डिप्टी सीएम के साथ मंत्रियों और नेताओं पर जमकर बरसे। सोनू निगम ने तो यहां तक कह दिया कि आपलोग ऐसे कार्यक्रम में न आया करें। अगर आते हैं तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं।
दरसअल, राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे लेकिन प्रोग्राम के बीच में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, नेता और डेलीगेट्स उठकर चले गए। इसी बात को लेकर सोनू निगम नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर आकर अपनी भड़ास निकाल दी। सोनू निगम बोले कि अगर आप लोगों जाना ही था तो पहले ही चले जाते, शो के बीच में छोड़कर जाना ठीक नहीं है। मुझे पता है कि आप लोगों के पास बहुत काम होता है, लेकिन कला का सम्मान आपलोग नहीं करेंगे तो कौन करेगा? सोनू निगम आगे बोले कि शो इतना अच्छा चल रहा था, और आपलोग बीच में छोड़कर चले गए। इस तरह दुनिया में कहीं नहीं होता है। अमेरिका में भी नहीं होता है। अगर आप लोगों को जाना ही होता है तो शो शुरू होने से पहले ही चलें जाएं, शो के बीच ही सीएम साहब चले गए। उनके साथ डेलीगेट्स भी चले गए। ऐसे में निवेदन है कि आपलोग शो में आया ना करो, आगर आते हो तो शो शुरू होने से पहले चले जाओ।