Maharashtra Election 2024: बोरीवली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने संजय उपाध्याय को उम्मीदवार घोषित किया। जिसके बाद पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने खुलकर नाराजगी जाहिर की और निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में बोरीवली में माहौल गरमा गया है। कल पर्चा दाखिला स्थल पर दोनो के समर्थकों के बीच जमकर मारामारी देखने को मिली। बोरीवली विधानसभा में संसद पीयूष गोयल और गोपाल शेट्टी के समर्थकों के बीच जमकर आमना-सामना हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय उपाध्याय नामांकन भरने पहुंचे थे, और उनके साथ केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद पीयूष गोयल भी मौजूद थे। इस दौरान गोपाल शेट्टी के समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की। दादागिरी नहीं चलेगी” “गोपाल शेट्टी जिंदाबाद।”
वहीं, महायुती के समर्थक “मोदी, मोदी” के नारे लगाने लगे। जिसके बाद दोनों के बीच टकराव बढ़ गया। कई कार्यकर्ता आक्रामक हो गए और हाथापाई शुरू हो गई। यहां गोपाल शेट्टी के समर्थक काफी आक्रामक नजर आए। पीयूष गोयल के समर्थकों की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के समर्थकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। समर्थकों के आक्रोश को देखते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी वहां से वापस लौटना पड़ा।
बोरीवली चुनाव कार्यालय के बाहर लचर व्यवस्था
मुंबई पुलिस का बोरीवली में चुनाव कार्यालय के बाहर लचर प्रबंधन देखने को मिला। गोपाल शेट्टी और बीजेपी के समर्थकों के बीच टकराव के बाद, अब महायुती और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के उम्मीदवार संजय भोसले के समर्थक भी आमने-सामने आ गए। पुलिस ने बीजेपी और शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के समर्थकों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की कमी के कारण दिक्कतें बढ़ गईं। चुनाव कार्यालय के बाहर पुलिस के अनुशासनहीन कार्यों के कारण काफी अव्यवस्था उत्पन्न हो गई।
बोरीवली के लोगों के साथ अन्याय सहन नहीं होगा- शेट्टी
गोपाल शेट्टी ने कहा कि मैंने नामांकन दाखिल किया है। लोगों ने अच्छा समर्थन दिया है। यह लड़ाई किसी उम्मीदवार से नहीं है। मेरी नाराजगी पार्टी से नहीं है। मैं बोरीवली के लोगों के लिए खड़ा हूं। संजय उपाध्याय बीजेपी के अच्छे कार्यकर्ता हैं, लेकिन वे स्थानीय नहीं हैं। इसलिए बार-बार बोरीवली के मतदाताओं के साथ अन्याय हो रहा है।”