CBSE 10th Board Exam Pattern Changes: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। अब स्टूडेंट्स को साइंस और सोशल साइंस के पेपर अलग-अलग सेक्शन में हल करने होंगे और आंसर भी निर्धारित सेक्शन में देने होंगे। इस संबंध में बोर्ड ने एक डिटेल्ड नोटिस भी जारी किया है। पैटर्न में ये बदलाव 2026 की बोर्ड परीक्षा में लागू होंगे। बोर्ड का कहना है कि इससे कॉपियों का इवैल्यूएशन बेहतर तरीके से हो सकेगा।
मिक्स जवाब होने पर मार्किंग नहीं
स्टूडेंट्स को आंसर शीट में साइंस के लिए तीन सेक्शन और सोशल साइंस के लिए चार सेक्शन बनाकर आंसर लिखने होंगे। हर सवाल का जवाब उसी संबंधित सेक्शन के लिए निर्धारित स्थान में ही लिखना होगा। किसी एक सेक्शन के उत्तर को दूसरे सेक्शन में लिखना या मिलाना नहीं है। यदि आंसर मिक्स किए गए, तो उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और कोई नंबर नहीं दिए जाएंगे।
सैंपल पेपर्स भी जारी
बोर्ड ने बताया है कि ऐसी गलतियां रिजल्ट घोषित होने के बाद रीइवैल्यूएशन के दौरान भी स्वीकार नहीं की जाएंगी। नया पैटर्न छात्रों को समझाने के लिए बोर्ड ने साइंस और सोशल साइंस दोनों सब्जेक्ट्स के सैंपल पेपर्स भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं।