Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। 5 तारीख को मतदान होंगे और दो दिन के बाद यानि 8 तारीख को नतीजे सामने आएंगे। ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार तेज़ कर दिए है। और कई ने अपने चुनावी प्रचार में महिलाओं का जिक्र कर उनका भी मज़ाक बनना शुरू कर दिया है। हम बात कर रहे है, दिल्ली की कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की, अब रमेश बिधूड़ी की इस शर्मनाक टिप्पणी पर प्रियंका गांधी ने भी पलटवार किया है।
प्रियंका ने दिया बिधूड़ी के बयान का जवाब
प्रियंका गांधी बोली उनका बयान बेहद ही बेहूदा है। वो फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते हैं। दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। और जो जरूरी मुद्दे हैं उन पर बात होनी चाहिए। रमेश बिधूड़ी मेरे गाल की बात क्यों है करते हैं, अपने गाल की बात करे। बता दे, बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, वो कालकाजी के सड़के प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
कांग्रेस बोली बीजेपी ने बता दिया क्या सोचती है महिलाओं के बारे में
जिसके बाद कांग्रेस और आप रमेश बिधूड़ी पर हमलावर है। कांग्रेस की ओर से जहां इस पर कहा गया कि, बिधूड़ी का प्रियंका गांधी को लेकर दिया गया बयान शर्मनाक नहीं बल्कि बीजेपी महिलाओं के बारे में क्या सोचती है, इस बात को बताता है। जिस आदमी ने भरे सदन में अपने ही साथी को गंदी गंदी गालियां दी हों और उसे सजा भी न मिली हो, उससे और क्या ही उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़े:केजरीवाल का शीशमहल क्यों बना चुनाव में हॉट टॉपिक
“बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है”
वही बिधूड़ी के बयान पर आप मुख़्यमंत्री आतिशी ने कहा कि, बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है। ये डरावना है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बीजेपी सरकार के अंदर है। अगर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ऐसी गंदी टिप्पणी करते हैं, तो पार्टी कैसे कराएगी महिलाओं को सुरक्षित महसूस। दिल्ली की जनता के वोट रमेश बिधूड़ी को जवाब देंगे।