Mahakumbh Stampede 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। करीब 15 दिन के बाद महाकुंभ मेले की व्यवस्थाओं में प्रशासन की लापरवाही भी खुलकर सामने आ गई है। बीती रात मंगलवार को मेले में भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 15 से अधिक लोगों के हताहत होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं कुछ मौतें भी हुई है, जिनके बारे में अभी तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आ पाए है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से राहत-बचाव कार्य किये जा रहे है। दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है।
महाकुंभ नगर प्रशासन की तरफ से भी श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की गई है। वहीं, हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाय गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पोते घटनाक्रम के बाद निरंजनी अखाड़े ने अपने स्नान जुलूस को रोक दिया है। वहीं अधिकांश अखाड़ों ने आज के अमृत स्नान को स्थगित करने का फैसला लिया है। फिलहाल हालात काबू में बताये जा रहे है, लेकिन मौतों के बारे में स्पष्ट जानकारी आना बाकी है।
संगम तट पर बेहोश हुए कई श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि, संगम तट पर भगदड़ के बीच कई श्रद्धालु बेहोश हो गये हैं, जिनमें महिलायें और बच्चे भी शामिल है। भगदड़ में हताहत हुए लोगों के लिए 50 से अधिक एंबुलेंस लगी हुई है। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए सेना और एनएसजी ने मोर्चा संभाल लिया है।
यह भी पढ़े: कुंभ में जरा सी चूक ने संगम पथ को लहूलुहान किया -डॉ उरुक्रम शर्मा