Indian Army Recruitment 2025: अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। हाल ही में NCC स्पेशल स्कीम के अन्तर्गन कई वैकेंसी निकाली गयी हैं। जिसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें कुल 76 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। 15 मार्च 2025 आवेदन की आखिरी तारीख हैं।
एनसीसी पुरुषों के लिए 70 पदों पर और महिलाओ के लिए 6 पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं। कैंडिडेट्स के पास भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए, साथ ही 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 19 से लेकर 25 साल के बीच की होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स को भर्ती के लिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। परफॉरमेंस के अनुसार मेरिट तैयार की जाएगी। वहीं, इंटरव्यू में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा। सेना में किसी भी उम्मीदवार का चयन होता हैं, तो उसे उसके पद के हिसाब से सैलरी मिलेगी।